मऊ से भाजपा प्रत्याशी अमित द्विवेदी ने किया नामांकन,दिखाई ताकत
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
मऊ नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी अमित द्विवेदी ने सोमवार को पूरे दमखम के साथ समर्थकों के साथ तहसील पहुंच नामांकन किया। वैसे तो भारतीय जनता पार्टी जिले की तीनों नगर पंचायतों और एक नगर पंचायत से पूरी मजबूती व दमखम के साथ निकाय चुनाव लड़ रही है लेकिन मऊ नगर पंचायत से भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित द्विवेदी और भी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर गए हैं। सोमवार को पूरे दमखम के साथ नामांकन किया है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित द्विवेदी का नामांकन जुलूस के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। नामांकन जुलूस में भारी भीड़ रही। इसके साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी टीमटाम के साथ नामांकन किया है। नामांकन के आखिरी दिन पुलिस-प्रशासन व तहसील-प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद दिखा। शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन किया गया।जिले की तीनों नगर पंचायतों में सबसे अधिक यानि 28 प्रत्याशियों ने मऊ नगर पंचायत मे नामांकन पत्र दाखिल किया है।जुलूस के साथ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी समेत तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।