गाजियाबाद

भाजपा ने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मनाया 45 वां स्थापना दिवस, बांटी मिठाई

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद:  भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये अपना 45वां स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया।

इसी कड़ी में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने रविवार को सुबह नेहरू नगर स्थित पार्टी कार्यालय को पूरा सजा संवरा कर 45वें स्थापना दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया। पार्टी कार्यालय पर सभी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपाइयों ने पहुंचकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा का झंडा रोहण किया मिठाई बाटी और बड़े हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को बधाई देते हुए स्थापना दिवस पर अपने नेताओं के कार्यों एवं लंबे राजनीतिक कार्यकम पर चर्चा किया। इस अवसर पर कार्यालय पर प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेन्द्र कश्यप, निगम महापौर सुनीता दयाल, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व मेयर आशा शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक मंजू शिवाच, वरिष्ठ नेता बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, जगदीश साधना, सरदार एसपी सिंह, सुभाष शर्मा, ब्लॉक प्रमुख राहुल चौधरी, महामंत्री राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, रानिता सिंह, बॉबी त्यागी, गुंजन शर्मा, प्रदीप चौधरी, अमित त्यागी, उदिता त्यागी, मीना भंडारी, ऋचा भदौरिया, संगठन पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान मयंक गोयल ने बताया कि पार्टी द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर महानगर समिति का गठन भी किया गया है। फिर भी हर कार्यकर्ता अपनी पार्टी के लिए समर्पित होकर एक शानदार झंडा अपनी छत या बालकनी में लगाए और आत्मीय मुस्कान के साथ उसकी सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर करें। जिलाध्यक्ष चैन सिंह ने भी जिले में होने वाले सभी आयामों की जानकारी मीडिया के सामने बताई।
भाजपा मुख्यालय पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार दोपहर में पार्टी का झंडा रोहण किया। ध्वजा रोहण अध्यक्ष मयंक गोयल, चैन सिंह, पूर्व विधायक कृष्ण वीर सिरोही, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष विजय मोहन , जितेंद्र चित्तौड़ा, राजेंद्र बाल्मीकि, कौमुदी चौधरी, सुधीर पगड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button