उत्तर प्रदेश

भाजपा ने प्रदेश के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर किया धोखा: अर्जुन चौटाला

फतेहाबाद । भाजपा ने प्रदेश के युवाओं के साथ रोजगार देने के नाम पर धोखा किया है। 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वायदा करने वाली भाजपा ने सत्ता में आने के बाद नए रोजगार देना तो दूर, पहले से रोजगार पर लगे युवाओं को नौकरी से निकालने का काम किया है। दूसरी तरफ ओमप्रकाश चौटाला के शासन में प्रदेश में सबसे अधिक युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया था। यह बात आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने आज फतेहाबाद के एमएम कॉलेज और भूना के राजकीय कॉलेज में छात्र-छात्राओं से मुलाकात करते हुए कही।

उन्होंने विद्यार्थियों को 15 फरवरी को आईएसओ के 5वें स्थापना दिवस पर एचएयू हिसार में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का निमंत्रण दिया वहीं आईएसओ कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक निर्देश दिए। इस समारोह को इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला सहित अनेक वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ आईएसओ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

युवा इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। हरियाणा में युवाओं को नौकरियां देने में फेल रही सरकार अपनी इज्जत बचाने के लिए युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलवाने के ढोल पीट रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ इनेलो पार्टी है, जिसके नेता युवाओं को रोजगार देने पर जेल जाने से नहीं डरे वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार है, जो आए दिन युवाओं का दमन करने के लिए नए-नए फरमान जारी कर रही है। आज स्कूलों, कॉलेजों में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अध्यापक नहीं है। अगर युवा पढ़-लिख भी जाए तो उनके लिए नौकरी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button