भाजपा ने अजित पवार को सीएम पद देने का किया है वादा
अजित पवार और आठ विधायकों के एनडीए में शामिल होने को लेकर चल रही तमाम उठापटक के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अजित पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद देने का वादा किया है। चव्हाण ने कहा कि मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से कहा था (कि अजित पवार बीजेपी के साथ जा सकते हैं) लेकिन मुझे आलोचना का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें पता था कि ऐसा हो रहा है।
पृथ्वीराज चव्हाण का दावा
कांग्रेस नेता ने कहा कि बस इस बात पर सौदेबाजी चल रही थी कि उसे (अजित को) क्या मिलना चाहिए। हमारी जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले (16 शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर) की मदद से एकनाथ शिंदे को किनारे करके उन्हें मुख्यमंत्री पद का वादा किया गया है। रविवार को, अजित पवार के सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन में शामिल होने के कदम से राकांपा में विभाजन हो गया, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति की गतिशीलता बदल गई। एकनाथ शिंदे-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में आठ एनसीपी नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
संजय राउत का दावा
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापकट के बीच संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र का सीएम बदला जाने वाला है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ के 16 विधायक जल्द ही अयोग्य करार दिए जाएंगे। यही कारण है कि अजित पवार और अन्य को शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे अब कुछ ही दिनों के लिए सीएम हैं क्योंकि 16 विधायकों का अयोग्य होना तय है। यही कारण है कि अजित पवार और अन्य को शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को तोड़ रही है लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। महाराष्ट्र में हम एकजुट होकर लड़ेंगे।