देश
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे डिब्रूगढ़
असम । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे। वह मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी की ओर से चलाए जा रहे देशव्यापी महाजनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेने यहां पहुंचे। इसी कड़ी में आज शिवसागर जिले के जांजी में आयोजित जनसभा को वह संबोधित करेंगे
इसके पहले, नड्डा के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस कड़ी में डिब्रूगढ़ जिले के लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहनबाड़ी ग्राम पंचायत सभागार में बूथ नंबर 142 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के 102वें मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जेपी नड्डा ने सुना। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, असम के मंत्री बिमल बोरा, विधायक प्रशांत फुकन, जिला भाजपा अध्यक्ष जगदीश राजकोंवर और अन्य लोग मौजूद रहे।