ऋषिकेश में भर्ती गुजरात के घायल यात्रियों का क्षेत्रीय विधायक ने जाना हाल

ऋषिकेश । क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज एम्स, ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने वहां पर बस दुर्घटना में घायल हुए गुजरात के अहमदाबाद के यात्रियों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से जानकारी ली।
मंत्री डॉ. अग्रवाल एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे और यहां दुर्घटना में घायल हुए 20 यात्रियों का हाल जाना। चिकित्सकों ने बताया कि 20 में से 14 घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 06 घायलों को सामान्य से ज्यादा चोटें आईं हैं।
डॉ. अग्रवाल ने चिकित्सकों से पूरी जानकारी लेने के बाद सभी घायलों को उचित ट्रीटमेंट देने के बाद ही डिस्चार्ज करने को कहा। उन्होंने कहा कि डिस्चार्ज के बाद भी अपने गंतव्य पहुंचने तक मेडिसिन उपलब्ध कराई जाएं।इस मौके पर डॉ. अग्रवाल ने भर्ती घायलों राशिक (30), प्रकाश (58), हरीश (51), गिरीश (54), भानुबेन (48), हरिशा (55), राशिदा (50), वसंता (50), शिल्पा (48), राहुल (28), महेश (50), संगीता (50), परिता (24), मनीषा (47), गीता (45), दिलीप भट्ट (43), गीता बेन (43), नैना बेन (45), भावना वैभव (54), भावना बेन (55) का हाल जाना।






