तिलोई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री का ‘मन की बात

जन एक्सप्रेस/ अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 118वां एपिसोड बूथ संख्या 161 पर बड़े उत्साह के साथ सुना गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी, कौशल जायसवाल, सुमंत जायसवाल, अंशु जायसवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देशहित में जनभागीदारी और राष्ट्रसेवा को प्रोत्साहित करते हुए अनेक प्रेरक विचार साझा किए। पिछले एक दशक से “मन की बात” ने न केवल समाज को जागरूक किया है, बल्कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, और महिला सशक्तिकरण जैसे अभियानों को नई दिशा दी है। मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम हमें हर बार कुछ नया सिखाता है और देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
कार्यकर्ताओं ने इस प्रेरणादायक कार्यक्रम को सुनने के बाद अपने विचार साझा किए और समाज सेवा के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।






