2024 में भाजपा की प्रचंड जीत होगी : मनवीर चौहान

देहरादून । उत्तराखंड की राजनीति में डॉ. हरक सिंह का अपना अलग स्थान है। वह कभी भाजपा में, बसपा में, तो कभी कांग्रेस में रहे हैं। कांग्रेस में हरीश रावत की सरकार को तोड़ने का श्रेय भी डॉ. हरक सिंह को ही जाता है, लेकिन उनकी पाला प्रवृत्ति को देखते हुए भाजपा ने निष्कासित कर दिया था।
हरीश रावत के विरोध के बाद भी उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया गया। हरिद्वार संसदीय सीट से जहां डा. रमेश पोखरियाल निशंक सांसद है पर हरीश रावत के साथ-साथ डा. हरक सिंह भी दावा कर रहे हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर दोनों नेताओं के बीच वाद विवाद जारी है।
इसी संबंध में बुधवार को भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि हरक सिंह रावत और हरीश रावत का प्रकरण कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन सच यही है कि हरक सिंह रावत एक बार केवल एक स्थान से चुनाव लड़ते हैं, दोबारा वहां नहीं जाते। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत की इस प्रवृत्ति के कारण कांग्रेस में भी उनका पुरजोर विरोध चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत और हरीश रावत के इस वाद विवाद और हरिद्वार से चुनाव लड़ने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह निश्चित है। 2024 में अन्य चुनावों से भी अधिक प्रचंड जीत होगी।
मनवीर ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रीति नीति से प्रभावित है। यहां सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का सूत्र चलता है। जिस तरह हरिद्वार के 80 प्रतिशत कांग्रेस के नेता भाजपा में आ गए, वह इस बात का संकेत है कि हरिद्वार में इन लोगों की दाल नहीं गलने वाली है। हरक सिंह और हरीश रावत दावे प्रति दावे कांग्रेस का अंदरूनी प्रकरण है लेकिन जनता की अपेक्षाओं को देखता यह कहना उचित होगा कि भाजपा 2014, 2019 के चुनावों की तुलना में 2024 में और भारत मतों से जीत प्राप्त करेगी। इसके पीछे प्रदेश और देश की जनता की अनुकंपा है जो ऐसे दलों को मौका नहीं देना चाहती जो तुष्टिकरण करते हैं।






