भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
पटना । भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इसकी जानकारी सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को आभार जताते हुए दी है। बिहार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें गुलदस्ता, शॉल और श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। दोनों के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात बतायी जा रही है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने मुझे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही सम्राट चौधरी को बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया था। प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद उन्होंने दो दिन पूर्व दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी।