देश से संविधान मिटाना है BJP का काम: पीएल पुनिया
लखनऊ : अब से कुछ देर पहले कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया से मुखातिब पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश से संविधान को मिटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सौ फीसदी निजीकरण की पक्षधर भाजपा कानून में बदलाव कर आरक्षण के प्रावधान को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव में नारा देते हैं कि अबकी बार 400 पार, लेकिन असल में इनके खुद के मंत्री और नेता आरक्षण को ख़त्म करने के लिए अभी से बयान दे रहे हैं। पूर्व सांसद ने बिना नाम लिए अलीगढ़ के एक भाजपा नेता का जिक्र भी बातचीत में किया।
पूर्व सांसद ने कहा कि साल 2011 में हमारी सरकार और सहयोगी दलों ने जातिगत जनगणना करने का मसौदा तैयार करने की पहल की थी। लेकिन आज तक भाजपा इसे आगे बढ़ाने में असफल है। पीएल पुनिया ने कहा कि हमारी सरकार आते ही जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण किया जा रहा है। जिसके बाद आरक्षण की व्यवस्था खत्म हो जाएगी आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण की सुविधा नहीं है। संयुक्त सचिव स्तर की भर्ती सीधी होती है। केंद्र ने लेटरल इंट्री में एक भी एससी, एसटी और ओबीसी को नहीं रखा है। प्रेस वार्ता के दौरान पीएल पुनिया के साथ सुशील पासी, मनोज यादव, ममता चौधरी और अंशु अवस्थी मौजूद रहे।