ब्लाक प्रमुख ने सौंपी 110 लाभार्थियों को आवास की चाभी
आवास पाकर खिल उठे चेहरे
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के लाभार्थियों को समारोह पूर्वक ताला चाभी सौंप कर ग्रह प्रवेश कराया गया। ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के स्वीकृत 1247 लाभार्थियों के सापेक्ष 110 लाभार्थियों को ताला चाभी भेंट की गई।
ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा एवं खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार ने ग्राम पंचायत विकौली में मुखतार व लल्लू के आवास पर पहुंचकर ताला चाभी सौंप कर ग्रह प्रवेश कराया। इसी प्रकार ग्राम खलसापुर के शेर मोहम्मद और ग्राम भर्थीपुर के लालपुर में संध्या देवी व रामलली को ग्रह प्रवेश करा कर सहजन का पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर एम एल सी प्रतिनिधि अमरेन्द्र सिंह बब्लू ग्राम प्रधान पुत्तीलाल वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार मनीष शुक्ला देवेन्द्र कुमार सतीश कुमार बीरेन्द्र तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य असीम श्रीवास्तव सुधांशु वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।