उत्तर प्रदेशबाराबंकी

कार्य योजना बनाकर ग्रामीणों की समस्याओं को करें खत्म : खंड विकास अधिकारी 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बाराबंकी। गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के अंर्तगत शुक्रवार को विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत मौथरी व कमरपुर में खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया गया।

उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ब्लाक के अधिकारियों द्वारा दी गई। ग्राम पंचायत मौथरी में करवाए गए विकास कार्यों का बीडीओ द्वारा निरीक्षण भी किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने गांव की जलनिकासी एवं सफ़ाई व्यव्स्था को लेकर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को कार्ययोजना बना कर गांव वालों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया l

इस अवसर पर विशेष रूप से एडीओ समाज कल्याण मोहम्मद आलम,सचिव नीता सिंह,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मधु, मौथरी प्रधान प्रतिनिधि हरिकरन यादव कमरपुर ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार पंचायत सचिव करमपुर सर्वेश सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा समूह की महिलाओ के साथ ही अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button