उत्तर प्रदेशहमीरपुर

ब्वॉयफ्रेंड का गर्लफ्रेंड के घरवालों ने पीट पीट कर किया कत्ल

गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड को आखिरी बार मिलने को बुलाया था अपने घर, दो नवंबर को होना थी युवती की शादी

हमीरपुर, जन एक्स्प्रेस। गर्लफ्रेंड के बुलाने पर बांदा से मौदहा मिलने गये दिव्यांग ब्वॉयफ्रेंड का घरवालों के साथ गांव वालों ने मिलकर पीट–पीटकर दर्दनाक कत्ल कर दिया। ब्वॉयफ्रेंड की मौत के बाद गुस्से में आई गर्लफ्रेंड ने भी सुसाइड करने की कोशिश की, जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। बताया गया है कि मौदहा की परछछ गाँव निवासी युवती बांदा के पैलानी निवासी 30 साल के रवि नामक युवक से प्यार करती थी, लेकिन युवती के घरवालों को इस रिश्ते से एतराज था। वही युवती के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय करदी थी, जबकि दो नवंबर को उसकी बारात आना थी, वही युवती ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को आखिरी बार मिलने को अपने घर बुलाया था, जिसके बाद चाचा ने दोनों को मिलते देख लिया।ये सनसनीखेज मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव का है, जहां एक ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर आया था। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सल्फास की गोली और चाकू लेकर गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था, इस बात की जानकारी किसी तरह गाँव वालों को मिल गई। गाँव वालों ने इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को देदी। बस फिर क्या था, तैश में आये घरवाले और गाँव वालों नेपहले तो युवक को बंधक बना लिया, और फिर उसे तबतक पीटते रहे, जबतक उसकी मौत नहीं हो गई। हालांकि अब ये भी दावा किया जा रहा है कि उस युवक ने साथ लाये चाकू से गर्लफ्रेंड के चाचा के ऊपर हमला कर उसे जख्मी कर दिया, बताया गया है कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालांकि इस मामले में खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वही मौदहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जबकि इस सनसनीखेज और दर्दनाक मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button