उत्तराखंड

भाजपा की जिला कार्य समिति में आगामी लोकसभा व निकाय चुनावों को लेकर भी मंथन

नई टिहरी । भारतीय जनता पार्टी जनपद टिहरी गढ़वाल की जिला कार्यसमिति की बैठक नगर के एक निजी होटल में हुई। कार्यसमिति का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन अजय सहित अन्यों ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद वंदे मातरम् के गान के साथ किया। अजय ने कार्य समिति की बैठक में संगठन और पार्टी को मजबूत करने पर सर्वप्रथम बल दिया।

अजय ने कार्य समिति की बैठक में कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के अथक प्रयास से हम बूथ सशक्तिकरण के अभियान में सफल हुए हैं। अब महा संपर्क अभियान जो 30 मई से लेकर 30 जून तक पूरे प्रान्त में चलाया जा रहा है। इसे बूथ स्तर तक सफल करना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। राष्ट्रीय विचारधारा का ही प्रणाम है, कि विश्व की सबसे बड़ी शक्ति की रूप में भारत उभर कर सामने आया है ।

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का संघर्ष और बलिदान कभी भी खाली नहीं जाता है और यही कारण है कि आज भाजपा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में अपनी पहचान बना पाया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि हमको वोट की राजनीति नहीं करनी है, लेकिन हमें उस अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति की चिंता करनी है। जहां तक विकास नहीं पहुंच पाया है। कार्य समिति में भाजपा पदाधिकारियों से महा संपर्क अभियान को सफल कैसे करें और इसका उद्देश्य क्या है, इसके बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यसमिति में जिला सह प्रभारी रमेश चौहान ने वृत्त लिया। महा संपर्क अभियान के जिला संयोजक उदय रावत ने आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा पर प्रकाश डाला गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल ने किया।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला सह प्रभारी रमेश चौहान, महा संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक विनोद सुयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान, विधायक किशोर उपाध्याय, विधायक विनोद कंडारी, विधायक प्रीतम पंवार, विधायक शक्ति लाल शाह, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नलिन भट्ट, जिला पदाधिकारी, सभी मंडलों व मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री, जिला कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व विधायक उपस्थित रहे।

जिला कार्यसमिति में यह भी बताया-

26 व 27 मई को प्रत्येक विधानसभा की कार्यसमिति हो जानी चाहिए। 28 मई को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सभी को बढ़-चढ़कर बूथ स्तर पर हिस्सा लेना है। 1 से 20 जून तक परिवारों से मिलना है, 5 से 10 जून तक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक करनी है। इसी प्रकार अलग-अलग तिथियों में अलग अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। 25 जून को बलिदान दिवस का कार्यक्रम होगा। समाज में विराजमान कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button