उत्तर प्रदेश

यूपी अपने लोगों को नौकरी देने में सक्षम: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। आरजेडी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कहा कि यूपी अपने लोगों को सेवा देने और उनके जीवन स्तर में सुधार करने में सक्षम है, और दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रहा है।

दरसअल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दरभंगा के मेडिकल ग्राउंड में नोनिया समाज महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। सिर्फ लड़ाई, दंगा, फसाद कराती है। अब तो यूपी के लोग कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्री जो बाबा हैं, वो सिर्फ घंटी बजवा रहे हैं। लेकिन नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है।

इस दौरान तेजस्वी ने भाजपा प्रहार करते हुए कहा हुए कहा कि असली श्रद्धा मन में होती है। टीका लगाकर, भगवा पहनकर, हो हल्ला करने से नहीं होती है। मन में भगवान हों और समाज में शांति हो। “कोई धर्म नहीं सिखाता है, आपस में बैर करना।” ये गाना तो आप लोगों ने सुना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button