भाई को कुल्हाड़ी से काटकर गंगा में फेंका, तलाश जारी
कानपुर । बिल्हौर थाना क्षेत्र के नानामऊ गांव में एक भाई ने नशे की हालत में अपने भाई को कुल्हाड़ी से काटकर गंगा में फेंक दिया। रविवार सुबह सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों कहना है कि जब तक युवक मिल नहीं जाता है, तब तक वैधानिक तरह से हत्या नहीं कह सकते हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर इन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने भाई को कुल्हाड़ी से काटकर गंगा में फेंक दिया है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस मामले के आरोपित जो नशे की हालत में है, को पुलिस टीम हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसकी हत्या की बात की जा रही है, उसका नाम कल्लू बताया जा रहा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।
कल्लू की तलाश करने के लिए गोताखोरों को लगाकर गंगा में जाल डालकर तलाश की जा रही है। परिवार के लोगों ने अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। जब तक कल्लू मिल नहीं जाता है, तब तक वैधानिक कार्रवाई आगे नहीं की जा सकती है।