उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार
बीएसएन की अन्वी ने हासिल किया गोल्ड मेडल
कक्षा 5 के बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित बाल शिक्षा निकेतन गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को अच्छा 5 की छात्राओं के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई इस उपयोगिता में अन्वी मिश्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।
अन्वी ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उससे पार्ट्स ऑफ बॉडी नेम तथा अन्य तमाम प्रकार के प्रश्न पूछे थे जिसका उसने समुचित जवाब दिया। कम समय में सटीक तरीके से जवाब देने के कारण अन्वी को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया अन्वी अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां पूजा मिश्रा तथा पिता प्रमोद मिश्रा को देती हैं।
अन्वी ने बताया कि उन्हें अंग्रेजी तथा विज्ञान में विशेष रूचि है और भविष्य में वह इस क्षेत्र में कुछ विशेष रूप से करना चाहती हैं। अनवी की सफलता पर विद्यालय प्रशासन तथा प्रबंध समिति की ओर से भी हर्ष व्यक्त किया गया है।