बुआ-बबुआ की पार्टी ने क्रांति की भूमि को कर्फ्यू में बदल दिया था

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार कर रहे हैं। आज योगी उत्तर प्रदेश के मऊ में थे। मऊ में उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी और मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस जनपद की सोच साहित्यकारों, क्रांतिकारियों से थी, वहां बुआ और बबुआ की पार्टी सपा और बसपा ने इस क्रांति की भूमि को कर्फ्यू में बदल दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि युवाओं के हाथों में कलम की बजाय उन्हें दंगाई बनाकर लाइसेंस दिया और मऊ अपनी पहचान का मोहताज हो गया। योगी ने कहा कि जो लोग कभी कानून-व्यवस्था को व्हीलचेयर पर लाने का काम करते थे, आज ‘वे’ स्वयं व्हीलचेयर पर पड़े हुए हैं।
आजमगढ़ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी दुनिया में संकट मोचक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी सूडान में भीषण खून-खराबा हो रहा है इससे पहले दुनिया कुछ उपाय करती…उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने सूडान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की व्यवस्था कर दी और उसमें से आजमगढ़ के कुछ लोग सूडान से सुरिक्षत वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले ‘कुछ लोगों’ ने आजमगढ़ के युवाओं के हाथों में ‘कलम’ के स्थान पर ‘कट्टा’ देने का प्रयास किया। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वर्तमान बजट में हमने प्रावधान किया है कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को दीपावली और होली के अवसर पर फ्री में सिलेंडर देंगे।
मुख्यमंत्री ने संत कबीर नगर में नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारे शहर ‘सेफ सिटी’ बन सकें, ‘स्मार्ट सिटी’ और ‘नॉलेज सिटी’ बन सकें, इसके लिए नगर निकायों में भी अच्छे लोगों का निर्वाचित होना आवश्यक है। (इन निकायों में) पूर्ण बहुमत से ‘डबल इंजन’ की सरकार के साथ तीसरा इंजन भी जुड़ेगा जो विकास को दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना और पांच गुना आगे बढ़ाएगा।’’ उन्होंने कहा, विकास के लिए कभी पैसे की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।