महराजगंज में चला बुलडोजर, कोर्ट आदेश पर 9 अवैध मकान ध्वस्त

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : महराजगंज ज़िले के सदर क्षेत्र अंतर्गत अमरुतियां खास वार्ड नंबर-4 में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया। कोर्ट के बेदखली आदेश के अनुपालन में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुल 9 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ये सभी मकान वर्षों से सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए थे। कोर्ट द्वारा स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद आज सुबह से ही प्रशासन की टीम और भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई, जो देखते ही देखते पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी सरकारी ज़मीन पर कब्जा न करें।






