बुलेट सवार युवक को डायल112 की वाहन ने धक्का मारा,युवक घायल

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगर के प्रयागराज मार्ग स्थित बरमबाबा मंदिर के समीप सड़क दुघर्टना में 112 पुलिस वाहन की चपेट में आने से बुलेट सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया।
रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी निवासी 30 वर्षीय रविनाथ मौर्य पुत्र बद्रीनाथ अपने भाई के एडमिशन के लिए क्षेत्र के कलान स्थित एक कालेज में बुलेट से आये हुए थे।एडमिशन की औपचारिकता पूरी करने के बाद वह अपने घर जा रहे थें ।कि रास्ते मे नगर के प्रयागराज मार्ग स्थित बरमबाबा मंदिर के पास ही पहुंचे थे।कि विपरीत दिशा से आ रही तेज़ रफ़्तार डायल 112 के पुलिस वाहन ने उक्त बुलेट सवार को धक्का मारते हुए आगे निकल गई।जिससे बुलेट सवार युवक घायल हो गया ।बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गयी।सोचने वाली बात यह है पुलिस वाहन मौके पर रुका भी नही की घायल को अस्पताल पहुंचा दे।बल्कि संवेदनहीनता दिखाते हुए फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद उक्त घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।






