उत्तर प्रदेशबस्ती

दबंगों ने दलित परिवार को पीटा एसपी से गुहार

जन एक्सप्रेस/बस्ती : मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के पिकौरा शुक्ल निवासी दलित सुरेन्द्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर जाति सूचक गालियां देकर मारने पीटने के मामले में न्याय की गुहार लगाया है। भीम आर्मी के जिला महासचिव शिवरतन अम्बेडकर के साथ ही प्रियाशुं, सत्य प्रकाश राव, प्रीतम, रामरूप, अमन आदि पत्र देने के बाद चेतावनी दिया है कि यदि न्याय न मिला तो आन्दोलन किया जायेगा।
भेजे पत्र में दलित सुरेन्द्र कुमार ने कहा है गत 7 जून को उनका लड़का अमित कुमार गांव में ही झीनक के लड़की की शादी में न्यौता करने गया था। पुरानी रंजिश को लेकर गाव के ही हरिश्चन्द्र ने उनके बेटे को जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारा पीटा। किसी तरह से बीच बचाव से वह बच गया। जब उसके परिवार के लोग उलाहना देने उनके घर गये तो हरिश्चन्द्र और उनके परिवार के सदस्यों अवधू, नितिन, विवेक, आदि ने लाठी डण्डो से मारा पीटा। अमन कुमार, अमित कुमार व राजमती को काफी चोटेें आयी। पीड़ित परिवार जब मुण्डेरवा थाने पर न्याय मांगने पहुंचा तो पुलिस ने न तो दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया न मेडिकल कराया। उलटे शांति भंग में चालान कर दिया। इससे दबंगों का मनोबल काफी बढ गया है और वे देख लेने की धमकी दे रहे हैं। सुरेन्द्र कुमार ने मांग किया है कि दोषियो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाया जाय वरना दबंग उनके और परिवार के साथ किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button