उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद से मैनपुरी के लिए बस सेवा शुरू

मुरादाबाद । राज्य परिवहन निगम ने मुरादाबाद से मैनपुरी के लिए बस सेवा शुरू की है। मुरादाबाद बस अड्डे से प्रतिदिन सुबह 07 बजे एक बस का संचालन होगा, जो चंदौसी, बिसौली, बिल्सी, कासगंज, एटा होते हुए मैनपुरी पहुंचेगी।
एआरएम प्रेम सिंह ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मैनपुरी तक बस चलाने का निर्णय लिया गया। यात्री मिलने पर इस रूट पर संचालन शुरू कर दिया गया है। मैनपुरी के लिए निर्धारित समय पर बस निकलती है। बस 6 घंटे 30 मिनट में मैनपुरी पहुंच जाती है। मुरादाबाद से मैनपुरी की दूरी 251 किलोमीटर की है और किराया 355 रुपये निर्धारित किया गया है।