किशोरियों के सर्वागीण विकास के लिए आयोजित हुआ सृजित एक्शन प्लान कार्यक्रम
जिला न्यायाधीश रविंद्र नाथ दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

जन एक्सप्रेस संवाददाता।
बाराबंकी। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह में किशोरियों के सर्वांगीण विकास हेतु सृजित एक्शन प्लान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला न्यायाधीश रविंद्र नाथ दुबे ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस कार्यक्रम में किशोरियों के लिए योग, ध्यान, खेलकूद, थिएटर, चित्रकारी, बागवानी,संगीत, नाटक, पेंटिंग आदि का आयोजन किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाज़नीन बानो ने बताया कि उच्च न्यायालय के द्वारा किशोर अपराधियों के सर्वागीण विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है जिस के क्रम में राजकीय संप्रेषण ग्रामीण की सारी किशोरियों के विकास हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं जिनको सीखकर किशोरियां आत्मनिर्भर बन सकती हैं वह अपने आने वाले कल को बना सकती है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. पल्लवी सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सौरभ शुक्ला, मोहम्मद सलमान वह अर्दली मोहित प्रजापति उपस्थित रहे। एक अन्य कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश रविंद्र नाथ दुबे ने लखनऊ से आए हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।