इन बातों को जानकर ही खरीदना सेकंड हैंड मोबाइल फोन…..
सेकंड हैंड मोबाइल फोन को अगर आप बिना जांच पड़ताल के हड़बड़ी में खरीद लेते हैं तो इससे आपको नुकसान हो सकता है. हम आपको कुछ टिप्स देने वाले हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.
सेकंड हैंड मोबाइल वैसे आजकल कम ही लोग खरीदना पसंद करते हैं. इसकी वजह मार्केट में उपलब्ध सस्ते स्मार्टफोन हैं. आज बाजार में 6,000 से लेकर 10,000 के बीच अच्छे कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं. हालांकि इसके बावजूद कई लोग सेकंड हैंड मोबाइल खरीदते हैं. विशेषकर प्रीमियम सेगमेंट के सेकंड हैंड फोन लेना लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योकि यहां सस्ते में बात बन जाती है.
हम आपको इस लेख में कुछ टिप्स देने वाले हैं जिन्हें आपको सेकंड हैंड मोबाइल फोन लेते वक़्त ध्यान में रखना चाहिए. हार्डवेयर के अलावा हम आपको मोबाइल के कुछ इंटरनल चीजों को भी देखने के लिए टिप्स देंगे.
सेकंड हैंड फोन को लेने से पहले व्यक्ति से उसे बेचने के कारण पूछे. आपको कई बार कारण भी मोबाइल फोन को लेकर क्लैरिटी दे देता है कि आपको फोन लेना चाहिए या नहीं.
बिल और IMEI नंबर चेक करने के बाद फोन के हार्डवेयर को जांचे. स्क्रीन, कैमरा, बॉडी आदि सभी को ध्यान दे देखें. जब सब कुछ ओके लगे तो फिर स्मार्टफोन को चार्ज करके देखें.
पुराने फोन के इंटरनल कॉम्पोनेन्ट जैसे WiFi, कॉलिंग सेंसर, माइक्रोफोन, बटन, सेटिंग्स आदि सभी चीजों पर गौर करें. मोबाइल फोन की सिम ट्रे को भी देखें कि दोनों स्लॉट में सिम काम कर रही है या नहीं. इसके बाद कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि चीजों को देखें.