कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने दिखाई हरी झंडी, जागरूकता रैली में उमड़ा उत्साह
स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

जन एक्सप्रेस हाथरस।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पखवाड़ा पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में भव्य जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके नेतृत्व और प्रेरक संबोधन ने कार्यक्रम में उत्साह को और बढ़ा दिया।रैली में स्कूली विद्यार्थियों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थी हाथों में तिरंगा और संदेश लिखी तख्तियां लेकर चले, जिनसे राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और देशभक्ति का संदेश दिया गया। पूरे आयोजन स्थल पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों की गूंज सुनाई दी।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र की एकता और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।






