यूपी में विश्व की जानी-मानी यूनिवर्सिटी के कैंपस खोले जा सकेंगे
योगी सरकार द्वारा यूपी निजी विश्वविद्यालय (सातवां संशोधन) अधिनियम पारित करवा लिया गया जिसके बाद दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थान भी उत्तर प्रदेश में विवि स्थापित कर पाएंगे।
जन एक्सप्रेस/लखनऊ। अब प्रदेश के युवा यूपी में रहकर ही विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र बन सकेंगे। उन्हें अब नामचीन शिक्षण संस्थानों की शिक्षा के लिए विदेश नहीं जाना होगा। नई व्यवस्था के तहत प्रदेश में विश्व की जानी-मानी यूनिवर्सिटी के कैंपस खोले जा सकेंगे। इसके लिए रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है।
कुछ महीने पहले ही कैंपस के लिए ऑक्सफोर्ड व मॉस्को यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों ने सरकार से संपर्क साधा था लेकिन तब इसे लेकर बात नहीं बन सकी थी। अब इससे जुड़े एक्ट में संशोधन किया गया है और इसके अध्यादेश को विधानसभा से मंजूर भी कर दिया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी है कि दोनों विश्वविद्यालयों से अब संपर्क किया जाएगा और यूपी में अपने कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित भी किया जाएगा। इस कदम से कई ऐसे छात्रों को लाभ हो सकेगा जो अपनी पढ़ाई इन दो यूनिवर्सिटी में वहीं के कैंपस में जाकर करना चाहते हैं।
दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थान भी उत्तर प्रदेश में विवि स्थापित कर पाएंगे
इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड शहर में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत से काफी छात्र अपनी पढ़ाई के लिए जाते हैं। मंगलवार को विधानसभा में योगी सरकार द्वारा यूपी निजी विश्वविद्यालय (सातवां संशोधन) अधिनियम पारित करवा लिया गया जिसके बाद दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थान भी उत्तर प्रदेश में विवि स्थापित कर पाएंगे। फिलहाल सिर्फ यूपी में पंजीकृत संस्थान ही प्रदेश में विश्वविद्यालय स्थापित करने की अनुमति पा सकते थे।
दूसरे प्रदेशों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थानों को यूजीसी से अनुमति लेनी पड़ेगी
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के मुताबिक एक्ट में संशोधन के बाद यूपी शिक्षा का हब बनेगा, मौजूदा समय में महाराष्ट्र और कर्नाटक का बोलबाला है जहां विदेशी शिक्षण संस्थानों के कैंपस हैं लेकिन अब यूपी में भी कैंपस स्थापित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है कि यूपी में विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए दूसरे प्रदेशों में रजिस्टर्ड शिक्षण संस्थानों को यूजीसी से अनुमति लेनी पड़ेगी। यूजीसी के मानक पर अगर संस्थान खरा उतरेता है तभी अनुमति पा सकेगा।
प्रोफेशनल कोर्स के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है
एक निजी विश्वविद्यालय के संचालक के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग के 19 राज्य विश्वविद्यालय यूपी में स्थिति हैं। वहीं एक मुक्त विश्वविद्यालय और 30 निजी विश्वविद्यालय चलाए जा रहे हैं। दूसरी ओर 60 फीसदी युवा आबादी वाले यूपी के नौजवानों को फिलहाल अपने प्रोफेशनल कोर्स के लिए दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता है या फिर घर से दूर विदेश जाना पड़ता है। ऐसे में बड़े उच्च शिक्षण संस्थान के कैंपस यूपी में आने से ऐसे छात्रों को काफी मदद मिल सकेगी।
यह भी पढ़े:-