प्रयागराज से अगवा दलित नाबालिग को केरल ले जाकर बनाना चाहते थे आतंकी
धर्मांतरण कर 'जिहादी आतंकी' बनाने की थी तैयारी, दो आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से अगवा की गई एक नाबालिग दलित लड़की को केरल ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और आतंकी गतिविधियों में धकेलने की सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और उसके साथी ने पहले लड़की का माइंडवॉश कर उसे केरल के त्रिशूर ले जाकर धर्मांतरण कराया। इसके बाद उसे ‘जिहादी आतंकी’ के तौर पर तैयार करने की कोशिश की जा रही थी।
गनीमत रही कि किसी तरह लड़की वहां से निकलने में कामयाब रही और साजिश का भंडाफोड़ हो गया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले में सक्रिय हो गई हैं और गहराई से जांच जारी है। मामले में आतंकी संगठनों से संभावित लिंक की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कोई साधारण आपराधिक मामला नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिसमें मासूम लड़कियों को टारगेट करके उन्हें कट्टरपंथी संगठनों का हिस्सा बनाया जा रहा है। यूपी एटीएस और खुफिया एजेंसियां अब इस नेटवर्क की परतें खोलने में जुट गई हैं। प्रशासन ने इसे राज्य की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।






