घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटने के आरोप में 6 पर मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के शरीफ नगर निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में अपने घर में घुसकर 6-7 लोगों पर लाठी-डंडे और हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया था। मामले में थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। मंगलवार को मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने 2 अज्ञात व्यक्तियों सहित 6 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर निवासी मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद यासीन ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बीते 20 मार्च की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर पर था। आरोप है कि तभी इकराम, हारिश, इस्लामउद्दीन और अनस निवासी शरीफनगर ने दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाठी-डंडे व हसिया लेकर उसके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। इस्लामउद्दीन ने उसके हाथ पर हसिया मार कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी थी जब आरोपितों के खिलाफ जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने 2 अज्ञात व्यक्तियों सहित 6 आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।