कानपुर
लखनऊ में अभिनेत्री के खिलाफ निकला दो करोड़ हड़पने का मुकदमा
कानपुर: लखनऊ के एक प्रोडक्शन हाउस मालिक के खिलाफ नजीराबाद थाने में दुष्कर्म की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराने वाली मॉडल अपने ही जाल में फंसती नजर आ रही है। बुधवार को पुलिस को जानकारी हुई कि गंभीर आरोप लगाने वाली मॉडल के खिलाफ लखनऊ के पीजीआई थाने में प्रोडक्शन हाउस मालिक ने पहले ही धोखाधड़ी कर दो करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करा रखी है।
नजीराबाद थानाक्षेत्र निवासी कारोबारी की बेटी ने पुलिस को बताया था कि लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले हेमंत कुमार राय श्रेया इंटरटेनमेंट और प्रोडक्शन कंपनी के मालिक है। आरोप है कि हेमंत कुमार ने तीन-चार एल्बम में काम दिलाने के नाम पर उससे दुष्कर्म किया। नजीराबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।