वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर खुटहन वाया पट्टी नरेन्द्रपुर मार्ग पर भिवरहा गांव के औघड़ बाबा मंदिर के पास गत रविवार को चार पहिया वाहन थार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सनद रहे कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है।
पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी बृजेश गौतम ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 25 वर्षीय छोटा भाई कमलेश गौतम पुत्र स्व विनोद उसरौली गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था। जहां से शाम को वापस घर लौट रहा था। उक्त मंदिर के पास सामने से भिवरहा खुर्द गांव निवासी रमेश वर्मा अपनी महिन्द्रा थार गाड़ी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाई की बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है।






