वाहन खड़ा करने के विवाद में विधायक बेटे से मारपीट, आठ पर केस

जन एक्सप्रेस/ खुटहन : खुटहन के पटैला बाजार में वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। बीते सोमवार को पूर्व विधायक स्व. राम पारस रजक के पुत्र शिवम से कुछ लोगों ने कहासुनी के बाद मारपीट कर दी। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर चार नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सब्जी खरीदने के दौरान हुआ विवाद
घटना 27 जनवरी की है, जब शिवम पटैला बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने सब्जी मंडी के पास अपनी स्कार्पियो खड़ी की और दुकान पर चले गए। इसी दौरान वहां मौजूद प्रमोद वर्मा, किशन वर्मा, राहुल वर्मा और लालजी समेत चार अन्य लोगों ने वाहन स्वामी को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। जब शिवम ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट कर दी।
पुलिस ने आठ लोगों पर दर्ज किया मामला
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश देखा जा रहा है।