उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले 13 किन्नरों पर दर्ज हुआ मुकदमा, भेजा जेल

शहर में दिन दहाड़े दोनों गुटों ने जमकर मारपीट कर इलाके में फैलाई थी दहशत

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़:जिले की नगर कोतवाली थाने की पुलिस ने कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले किन्नरों के दो गुटों से कुल तेरह किन्नरों पर मुकदमा दर्ज करते हुए रविवार को जेल भेज दिया। किन्नरों पर आरोप है कि ये आये दिन इलाके पर कब्जे को लेकर व पैसे की वसूली को लेकर मारपीट करते हुए शांति व्यवस्था भंग करते हैं।मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना इलाके में जेल रोड के पीछे पैसे की वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलते ही एसआई प्रशांत दूबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर किन्नर अंजली सिंह उर्फ लवलेश उर्फ मंगल उर्फ अंजली सखी एवं किन्नर जोया गुरु मिस्बा के गुटों में लाठी डंडा व लोहे की राड से जान से मारने की नियत से एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे थे व गाली गलौज करते हुए मार पीट कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो किन्नरों ने पुलिस वालों से धक्का मुक्की किया। पुलिस द्वारा जब पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनो पक्ष उग्ररूप धारण करते हुये मौके से भाग गये। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का महौल व्याप्त हो गया था। आरोप है कि ये लोग आये दिन डरा धमका कर क्षेत्र में अवैध धन वसूली का काम करते है व इन लोगो में आपस मे इलाके पर कब्जा करने के लिये विवाद व लडाई झगडा करते रहते है। जिससे क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा संगठित गिरोह भी चलाया जाता है और दोनों पक्ष एकदूसरे को जहां देखते हैं मारपीट करने पर अमादा हो जाते हैं और सरकारी सम्पति क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करते हैं। साथ ही जो भी पुलिसकर्मी इन्हें समझाने का प्रयास करते हैं उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं। जेल जाने वाले किन्नरों में कोहंडौर भनईपुर का अंजली सिंह उर्फ लवलेश, मुस्कान, कंधई धर्मापुर का नैना, मानधाता का नीतू उर्फ नसीप खलीफा, प्रियंका मौर्य, रानीगंज नरी का शर्मीली, चंदौली चौबीपुर सुनई बथरा खुद का मोहित यादव उर्फ राखी, अचलपुर का निशा चौहान, मिस्बा, जोया, कशिश, माहनी और किमी का नाम शामिल है। सहायक पुलिस अधीक्षक ( सीओ सिटी ) प्रशांत राज हुड्डा ने बताया कि एक पक्ष से 6 और दूसरे पक्ष से सात किन्नरों समेत कुल 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन सबको जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button