अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगलखनऊ

अंजना ओम कश्यप के खिलाफ पंजाब में केस दर्ज, वाल्मीकि समाज की भावनाएं आहत करने का आरोप

इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी पर भी मामला दर्ज, एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई; समुदाय ने माफी और गिरफ्तारी की मांग की

जन एक्सप्रेस लुधियाना (पंजाब)/लखनऊ: प्रसिद्ध पत्रकार और आजतक न्यूज चैनल की मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पंजाब के लुधियाना में उनके खिलाफ वाल्मीकि समाज की भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को भी इस मामले में सह-आरोपी बनाया गया है।शिकायत के अनुसार, एक शो के दौरान अंजना ओम कश्यप द्वारा प्राचीन संत वाल्मीकि के संबंध में की गई टिप्पणी को अपमानजनक और भावनाएं आहत करने वाला बताया गया है। यह शो चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर प्रसारित हुआ था।

क्या हैं आरोप?

वाल्मीकि समाज द्वारा दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया है कि अंजना ओम कश्यप की टिप्पणियाँ न केवल संत वाल्मीकि के सम्मान के विरुद्ध थीं, बल्कि इससे पूरे समुदाय को गहरा आघात पहुँचा है। मामले में एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(v) और आईपीसी की धारा 299 के तहत केस दर्ज किया गया है। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयोजक चौधरी यशपाल ने बयान जारी कर कहा:हम अंजना ओम कश्यप की तत्काल गिरफ्तारी और राष्ट्रीय चैनल पर माफी की मांग करते हैं। वहीं संगठन के मुख्य संचालक और आम आदमी पार्टी के नेता विजय दानव ने कहा: यदि कार्रवाई नहीं हुई तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। नंबर 4 थाना लुधियाना के एसएचओ इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह ने जानकारी दी कि मामले की जांच एक डीएसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी जाएगी और केस फाइल को लुधियाना पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button