खुटहन: भूमि विवाद में दोनों पक्ष भिड़े, महिला सहित छह लोगों पर केस दर्ज

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर नेवादा गांव में भूमि विवाद को लेकर गत सोमवार को दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडा में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी अखिलेश यादव उर्फ गुलाब का आरोप था कि पड़ोसी चंद्रेश यादव हमारे घर के रास्ते पर अतिक्रमण कर जबरन निर्माण कर रहे थे। विरोध करने पर चंद्रेश,इनका पुत्र संकल्प और पत्नी गीता ने मारपीट शुरू कर दिया। जिसमें हमें और हमारे भाई अंकित को भी गंभीर चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष के चंद्रेश यादव का आरोप था कि वह अपनी जमीन में शौचालय का निर्माण कर रहा था।जिसे पड़ोसी अखिलेश, अंकित और अवनीश कुमार जबरन रोकने लगे। आरोपितों के द्वारा लाठी डंडा से प्रहार कर मुझे मेरी पत्नी गीता, पुत्र संकल्प को घायल कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घायलों का उपचार सीएससी पर कराया।






