सागौन के पेड़ों की बिक्री के लाखों रुपये के गबन मामले में मुकदमा दर्ज

जन एक्सप्रेस गोंडा। जिले के मनकापुर क्षेत्र में सागौन के 146 पेड़ों की बिक्री से जुड़े 31 लाख रुपये के गबन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मनकापुर कोतवाली में दो लकड़ी ठेकेदारों, सुनील कुमार शुक्ला और हनुमान सिंह, के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। सुनील कुमार शुक्ला, जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख छपिया के पुत्र हैं और रानीपुर के निवासी हैं, तथा हनुमान सिंह, जो मसकनवा व भिटौरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं और जय मां शेरावाली टिम्बर के नाम से लकड़ी का व्यापार करते हैं,पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि दोनों ठेकेदारों ने पचपुती जगतापुर में 146 सागौन के पेड़ों का ठेका 82 लाख रुपये में लिया था। इस राशि में से उन्होंने केवल 51 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान किया, जबकि शेष 31 लाख रुपये के लिए दी गई चेक बाउंस हो गईं। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है, और लोग इस धोखाधड़ी की चर्चा कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि सभी तथ्यों का खुलासा हो सके और दोषियों को सजा मिले। इस मामले में आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।






