दिल्ली/एनसीआर

केंद्र सरकार ने 4 राज्यों में 2673 करोड़ की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी

नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में 2673 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में मौजूदा श्रीनगर-बारामूला-उरी (एनएच-01) मार्ग का 2-लेन के साथ चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करने के लिए 702.10 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्ग 254 पर पट्टी-जवाहर सिंह वाला-कांगर-सलाबतपुरा खंड के कांगर बाईपास से रामपुरा बाईपास तक के मार्ग के पुनर्वास एवं पेव्ड शोल्डर सहित 2-लेन में उन्नयन कार्य को 174.50 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग 135A पैकेज-III पर जौनपुर-अकबरपुर खंड और अकबरपुर बाईपास को हाइब्रीड एन्यूइटी मोड के तहत 4-लेन तक चौड़ा करने के लिए 1653.15 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button