दो दिवसीय महराजगंज दौरे पर आ रहे पंचायती राज समिति के सभापति

जन एक्सप्रेस महराजगंज। पंचायती राज समिति, उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभापति और सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल का दो दिवसीय महराजगंज भ्रमण कार्यक्रम है। प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकॉल) महराजगंज के अनुसार सभापति श्री पटेल 6 नवम्बर को गोरखपुर से सड़क मार्ग द्वारा जनपद के कतरारी सीमा से परतावल, शिकारपुर होते हुए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण एवं भ्रमण करेंगे। दिनभर के कार्यक्रमों के उपरांत वे सिंचाई विभाग के डाक बंगला, महराजगंज में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 7 नवम्बर को पूर्वाह्न 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज में समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात सभापति का भाजपा कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1:00 बजे डाक बंगला में कार्यकर्ताओं के साथ मध्यान्ह भोजन के उपरांत वे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके भ्रमण कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।






