उत्तर प्रदेश

24 घंटे में भारी बारिश की संभावना…

उत्तर प्रदेश- जिलों में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही मानसून ने दस्तक दे दी है. जिसके चलते हमें कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली है. फिलहाल भारतीय मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है.

उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में बिजली गरजने के साथ ही गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने की नसीहत दी है. मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के दौरान लोगों को घर पर ही रहना चाहिए, वहीं बिजली कड़कते समय किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़े हो.

17 अगस्त तक जारी रहेगी बारिश

आईएमडी के अनुसार अगले दो दिनों के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला 17 अगस्त तक जारी रह सकता है. जिससे आम जनता को गर्मी से राहत रहेगी.

इन जनपदों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अनुसार अगले 24 घंटों में हमें गाजियाबाद, मेरठ, इटावा, फिरोजाबाद, नोयडा, फतेहपुर, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और जालौन में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली और पीलीभीत जिलों समेत इनके आसपास के इलाकों में बादलों गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button