चंद्रभानु पासवान ने विधायक पद की शपथ ली
मंत्री पद देने पर भी किया जा रहा है विचार

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उन्हें शपथ दिलाई।
क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से करेंगे काम
चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्हें 1,46,397 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए।शपथ ग्रहण के बाद चंद्रभानु पासवान ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने मिल्कीपुर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत जनता की सेवा और विश्वास की जीत है।
मंत्री पद देने पर भी किया जा रहा है विचार
भाजपा नेतृत्व चंद्रभानु पासवान को मंत्री पद देने पर भी विचार कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन साधा जा सके। उनकी जीत को अयोध्या लोकसभा सीट पर पिछले साल समाजवादी पार्टी की जीत के बाद भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है।






