चित्रकूट

इटवा डुड़ैला -मानिकपुर मार्ग को ध्वस्त होने से बचाने चन्द्रकमल त्रिपाठी ने SDM को सौंपा ज्ञापन

निर्धारित मार्ग से निकाले जाए भारी वाहन

जन एक्सप्रेस।चित्रकूट
मानिकपुर-इंटवा डुड़ैला मार्ग को ध्वस्त होने से बचाने उपजिलाधिकारी मानिकपुर रामजनम यादव को ज्ञापन सौंपा है। इस मार्ग से दिनरात बराबर भारी वाहनों के निकलने से हर रोज सड़क उखड़ रही है। इस मार्ग से रोज़ाना हज़ारों की संख्या में बड़े वाहन निकलते हैं। प्रति वाहन का लोड 60 टन के करीब होता है। जबकि इतने भार वाले वाहनों के आवागमन के लिये यह मार्ग बिल्कुल भी नहीं है। अगरसमय रहते भारी वाहनों को इस मार्ग से आवागमन के लिये नहीं रोका गया तो बहुत कम समय मे ही यह मार्ग ध्वस्त हो जाएगा। मानिकपुर-इंटवां डुड़ैला जिला प्रमुख मार्ग को टूटने से बचाने हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चन्द्रकमल त्रिपाठी व समाजसेवियों ने ज़िलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर मार्ग को बचाने की मांग की है। चन्द्रकमल त्रिपाठी ने बताया कि यह मार्ग दूरदराज़ के सैकड़ों गाँवो समेत हज़ारों ग्रामीणों के आवागमन हेतु बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग की क्वालिटी भी सही नहीं है और ऊपर से हज़ारों बड़े वाहनों के आवागमन के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उक्त बड़े वाहनों के आवागमन के चलते यह मार्ग अपने निर्माण के तुरंत बाद ध्वस्त होना शुरू हो गया है। उन्होंने ज़िलाधिकारी से मांग किया है, कि उक्त मार्ग को ध्वस्त होने से बचा लें। रोज़ाना निकलने वाले बड़े वाहनों को तत्काल प्रभाव से रोका जाये जिससे इस मार्ग टूटने से बचाया जा सके। इन वाहनों के लिए जो रूट तय है उसी का प्रयोग सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि विनोद द्विवेदी व परहित सेवा संस्थान के प्रबंधक अनुज हनुमत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button