आस्था के नाम पर धोखा: प्रेमानंद जी महाराज से मिलवाने के बहाने युवती से दुष्कर्म
मथुरा में होटल के केयरटेकर सुंदरम राजपूत पर लगा गंभीर आरोप, पीड़िता को एकांत वार्तालाप के टोकन के नाम पर बुलाया; प्रेमानंद जी महाराज पहले ही कर चुके हैं चेतावनी कि "कभी किसी बिचौलिये के माध्यम से न आएं

जन एक्सप्रेस मथुरा: आस्था और श्रद्धा के नाम पर एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। प्रेमानंद जी महाराज से एकांत वार्तालाप कराने के बहाने एक युवक ने युवती को मथुरा बुलाया और फिर कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की पहचान होटल के केयरटेकर सुंदरम राजपूत के रूप में हुई है।पीड़िता का आरोप है कि सुंदरम ने प्रेमानंद जी महाराज से एकांत में वार्तालाप कराने का झांसा देकर उसे मथुरा बुलाया। वहां होटल में उसे अकेला पाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि संत प्रेमानंद जी महाराज स्वयं कई बार सार्वजनिक मंचों और प्रवचनों में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनसे मिलने या वार्तालाप करने के लिए किसी बिचौलिये या दलाल की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बार-बार श्रद्धालुओं को सतर्क किया है कि “कभी किसी के माध्यम से मत आइए, ना ही किसी को पैसे दीजिए”।इस घटना ने न केवल धार्मिक आस्था को झटका दिया है, बल्कि समाज में बढ़ रहे फर्जी भक्तों और बिचौलियों की मानसिकता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।






