उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने चार स्वास्थ्य योजनाओं का किया शिलान्यास

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड क्षमता के अस्पताल सहित कुल 180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली चार स्वास्थ्य योजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ऑनलाइन जुड़े थे। मौसम खराब होने के चलते वे देहरादून कार्यक्रम में नहीं शामिल हो पाए।

मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार लघु फिल्म भी दिखाई गई।

मुख्यमंत्री ने दून मेडिकल कॉलेज में 500 बेड क्षमता के अस्पताल कुल लागत 124.10 करोड़ और ईसीआरपी-2, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत तीन जनपदों पौड़ी में 18.80 करोड़ व रुद्रप्रयाग में 20.38 करोड़ व नैनीताल में 19.48 करोड़ की लागत से 50-50 बेड के तीन क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया।

इस मौके पर कृषि व कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, राजपुर विधायक खजान दास, धर्मपुर विधायक बिनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विशाल चौहान, स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button