आवारा कुत्तों की नसबंदी और एंटी रेबीज वैक्सीनेशन के आदेश: मुख्यमंत्री
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में पूरी दिल्ली में स्ट्रीट डॉग और बेसहारा पशुओं की समस्या से लोगों को निजात दिलाने पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुख्यमंत्री ने एमसीडी को निर्देश दिया है कि दिल्ली में जितने भी स्ट्रीट डॉग हैं, उन सभी का शत प्रतिशत नसबंदी (स्टरलाइजेशन) किया जाए। साथ ही, सभी स्ट्रीट डॉग का एंटी रेबीज वैक्सीनेशन भी किया जाए।
समीक्षा बैठक में बेसहारा गायों को लेकर भी गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई। दिल्ली की सड़कों पर बड़ी संख्या में बेसहारा गाय घूमते दिखाई देती हैं। इससे लोगों को वाहन संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही गायों के घायल होने का भी डर होता है। इस मुद्दे पर बैठक में दो अहम निर्णय लिए गए हैं। बेसहारा गायों को सड़क से उठाकर गोशाला तक पहुंचाने के लिए दिल्ली नगर निगम के पास अभी केवल 12 ट्रक हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि बेसहारा गायों को गोशाला तक पहुंचाने में इस्तेमाल करने के लिए 16 और ट्रक खरीदे जाएंगे। इन 16 ट्रक के आने के बाद एमसीडी के पास कुल 28 ट्रक हो जाएंगे।
समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली सरकार की चार गौशालाएं चल रही हैं। इस पर केजरीवाल ने दिल्ली में एक और गौशाला बनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने एसमीडी के अधिकारियों को जल्द से जल्द नई गौशाला बनाने का पूरा प्लान तैयार करके देने का निर्देश दिया है। दिल्ली में एक और गौशाला बन जाने के बाद कुल पांच गौशालाएं हो जाएंगी