मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक रमेश सिंह को फोन कर जताई संवेदना

जन एक्सप्रेस।जौनपुर: शाहगंज विधायक रमेश सिंह के छोटे भाई और मुंबई के उद्योगपति दुर्गेश सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम फोन कर संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने विधायक रमेश सिंह से कहा कि वे इस कठिन घड़ी में हिम्मत बनाए रखें, क्योंकि ईश्वर की इच्छा के आगे किसी का कोई बस नहीं चलता।
मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने परिवार से मिलकर जताई शोक संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले दिवंगत दुर्गेश के पिता, पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह से बात की और उनके पूरे परिवार का कुशलक्षेम पूछा।
इसके बाद, उन्होंने विधायक रमेश सिंह से कहा कि अब परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है और वे राजनीति, व्यवसाय और परिवार की जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठ होकर निभाएं। मुख्यमंत्री के अलावा प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जेपी सिंह, विधायक आरके पटेल, सीएमओ लक्ष्मी सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनके पैतृक गांव बस्ती बंदगान पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।