मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ध्वजारोहण कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनज़र तैयारियों का लिया जायज़ा, सुरक्षा व आवागमन व्यवस्था पर दिए महत्वपूर्ण निर्देश मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मन्दिर में किए दर्शन-पूजन

जन एक्सप्रेस अयोध्या।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के आयोजन स्थल, अतिथियों के प्रवास, मन्दिर तक सुगम आवागमन, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और अन्य जरूरी तैयारियों पर अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मन्दिर परिसर में तैयार किए जा रहे हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया और महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चल रही तैयारियों का जायज़ा लिया।इससे पहले, मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर तथा श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।मुख्यमंत्री का यह दौरा अयोध्या में आगामी ऐतिहासिक कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए की गई विस्तृत तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।






