चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तुलसी जयंती पर किया रामचरितमानस का दर्शन और पूजन
राजापुर में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा, प्रभारी मंत्री व सतुवा बाबा ने किया स्वागत

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: तुलसी जयंती के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही राजापुर पहुंचा, वहां मौजूद प्रभारी मंत्री एवं सतुवा बाबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री ने तुलसी मंदिर में रामचरितमानस की हस्तलिखित प्रति के दर्शन किए और गोस्वामी तुलसीदास के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद 11:05 बजे वह तुलसी रिसॉर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने संत मोरारी बापू की चल रही रामकथा में भाग लेंगे।
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां पहुंचे। यहां 12:15 से 12:25 के बीच उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया। फिर 12:35 बजे परमानंद आश्रम पद्धति विद्यालय के विशेष कार्यक्रम में शिरकत की और वहां से पुनः 1 बजे कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचेंगे।






