मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

जन एक्सप्रेस : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पवित्र नगरी वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में विधिविधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने गर्भगृह में प्रवेश कर षोडशोपचार विधि से भगवान विश्वनाथ का पूजन किया और पूरे प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। पूरे मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। वेद मंत्रोच्चार के बीच, मुख्यमंत्री ने पुरोहितों के निर्देशन में पूजा संपन्न की।
इस अवसर पर उन्होंने बाबा कालभैरव मंदिर में भी दर्शन किए और काशी के कोतवाल का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा न केवल उनकी धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है।
काशी विश्वनाथ धाम में मौजूद श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया।






