वाराणसी

मुख्यमंत्री योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। इस दौरान उनके साथ भाजपा सांसद भोजपुरी अभिनेता रविकिशन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाबा कालभैरव के दरबार में दर्शन पूजन कर बाबा के विग्रह की आरती उतारी। मंदिर में मुख्यमंत्री का स्वागत पुजारियों ने किया।

यहां से मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ दरबार में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग की आराधना कर उनका अभिषेक मंत्रोच्चार के बीच किया। बाबा का विधिविधान से दर्शन पूजन कर मुख्यमंत्री ने देश प्रदेश में जीवन मंगल की कामना की। दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन कर निकल रहे मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का भी अभिवादन किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा’ को देखने अस्पताल पहुंचे। रविन्द्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती दादा से मिल मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों से बातचीत की और दादा के स्वास्थ्य का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने परिजनों को दादा के बेहतर इलाज का भरोसा दिया। पूर्व विधायक का हालचाल लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला पुलिस लाइन पहुंचा। जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए। इसके पहले मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम देव दीपावली पर्व में भाग लेने आए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने नमोघाट पर उपराष्ट्रपति का स्वागत किया और नमो घाट के लोकार्पण के बाद उनके साथ गंगा में क्रूज पर सवार होकर देव दीपावली का नजारा देखा। उपराष्ट्रपति को रात्रि में ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर विदाई देने के बाद शहर में आकर उन्होंने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे सतुआ बाबा आश्रम

वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मणिकर्णिकाघाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आश्रम के ब्रह्मलीन यमुनाचार्य सतुआ बाबा की 12 वें पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने आश्रम के बाल बटुकों और आश्रम के अन्य संतों से बातचीत की। इसके पहले आश्रम के पीठाधीश्वर सतुआ बाबा महामंडलेश्वर संतोष दास ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button