22 मई को महराजगंज दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री योगी

– धार्मिक आयोजन में करेंगे शिराकत, नव निर्मित शिव मंदिर में करेंगे प्राण प्रतिष्ठा
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौक नगर पंचायत क्षेत्र में 22 मई को आएंगे। इस दौरान वह धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।
इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने अपने माताहतों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार तक हर हाल में सभी काम पूरा हो जाने चाहिए।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में भ्रमण कर चप्पे-चप्पे की जानकारी हासिल की। पुलिस कर्मियों को उनकी ड्यूटी और जिम्मेदारी का एहसास कराया। इस दौरान उन्होंने श्री गोरक्षनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी से बातचीत की और धार्मिक अनुष्ठान वाली जगह का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इस दौरान वे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के बावत निर्देश देते रहे। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी मोहम्मद जसीम, महराजगंज के ईओ आलोक कुमार, नगर पंचायत चौक के ईओ दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह है प्रस्तावित कार्यक्रम
– धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे।
– गोरक्षनाथ मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करेंगे।
– नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजा अर्चना तथा प्राण प्रतिष्ठा स्थापित में हिस्सा लेंगे।
– यज्ञ की पूर्णाहुति तथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देंगे
– छावनी थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और सुनाड़ी मंदिर का दर्शन करने के साथ ही सीएम का कार्यक्रम समाप्ति की ओर बढ़ जायेगा।