मुख्यमंत्री योगी करेंगे गोरखनाथ व एम्स थानों का लोकार्पण
गोरखपुर । गोरखनाथ थाना अब नए भवन और नए कलेवर में प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में शुमार हो गया है। इसका लोकार्पण सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। वह इसी थाना परिसर में आयोजित समारोह से नवनिर्मित एम्स थाना भवन का भी लोकार्पण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गोरखनाथ थाने के आगे का हिस्सा गोरखनाथ-सोनौली सड़क के चौड़ीकरण की वजह से निकल गया था। जर्ज़र भवन की चहारदीवारी टूटने लगी थी। थाने के कार्यालय के सामने भी पर्याप्त जगह नहीं थी। इस वजह से थाने के लिए नये भवन का निर्माण की योजना बनी। अब इसको तोड़कर नया बहुमंजिला भवन बनाया गया है। यह सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशंड है। इसके निर्माण पर 17 करोड़ 10 लाख 94 हजार रुपये की लागत आई है।
क्या है सुविधा
गोरखनाथ थाने का प्रशासनिक भवन तीन मंजिल तक विस्तारित है। बेसमेंट एरिया में पार्किंग व्यवस्था है। भूतल पर फीमेल हेल्पडेस्क, पूछताछ व स्वागत कक्ष, पुरुष लॉकअप, महिला लॉकअप, शस्त्रागार, एसएचओ रूम, मालखाना, कार्यालय, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक, इंट्रोगेशन रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस रूम, मीटिंग हाल, फीमेल सब इंस्पेक्टर केबिन व मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक स्थित है। द्वितीय तल पर किचेन, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, वाशिंग लॉबी, पैंट्री युक्त डायनिंग हाल तथा मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा है और तृतीय तल पर कांस्टेबल के लिए तीन अलग-अलग बैरक, मेल सब इंस्पेक्टर केबिन, मेल-फीमेल टॉयलेट ब्लॉक हैं।